सभी अतिक्रमण हटे, सड़क बनाने के लिए एनएचएआइ को दी जमीन

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के एलायनमेंट में आनेवाले स्ट्रक्चर को हटाने का काम पूरा हो गया है. दानापुर में यह काम पूरा होने पर एनएचएआइ को जमीन हैंडओवर कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:58 AM

संवाददाता, पटना

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के एलायनमेंट में आनेवाले स्ट्रक्चर को हटाने का काम पूरा हो गया है. दानापुर में यह काम पूरा होने पर एनएचएआइ को जमीन हैंडओवर कर दी गयी है. इससे एलिवेटेड रोड के निर्माण में तेजी आयेगी. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण का काम 20 माह में पूरा होने की संभावना है. वहीं, बिहटा चौक के पास ट्रांसफाॅर्मर हटाने, पोल शिफ्ट करने व एक लेन जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है. दो सप्ताह में काम पूरा होगा. इससे बिहटा चौक के पास जाम की समस्या दूर होगी. बिशंभरपुर मोड़ बाइपास के निर्माण तीन सप्ताह में पूरा होने के बाद बिशंभरपुर चौक प्वाइंट की समस्या का समाधान हो जायेगा. बिहटा से कटेसर तक सड़क को चार लेन बनाया जा रहा है. इसके पूरा होने में तीन महीना लगेगा. कन्हौली से बिहटा चौक तक चौड़ीकरण का काम चल रहा है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर दानापुर की एसडीओ दिव्या प्रकाश ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का निरीक्षण किया और काम में तेजी लाने के लिए एजेंसियों को निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर में जमीन अधिग्रहण की कोई समस्या नहीं है. 22 गांवों में जमीन का अधिग्रहण हुआ है. जमीन व स्ट्रक्चर के मुआवजे का भुगतान तेजी से किया जा रहा है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रैयतों के बीच लंबित मुआवजा भुगतान तेजी से करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक ट्रैफिक की व्यवस्था के बारे में कार्य किया जा रहा है. एनएचएआइ को मिल रही सहायता

जिला प्रशासन द्वारा एनएचएआइ को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी गयी है. निर्माण कार्य में अच्छी प्रगति है. 20 माह में परियोजना पूरी हो जायेगी. छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान दानापुर के एसडीओ व एसडीपीओ कर रहे हैं. जनता की सुविधा को देखते हुए दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर, बिहटा सैन्य हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव निर्माण, उसरी-छितनावां पथ, हाथीखाना मोड़-चांदमारी पथ चौड़ीकरण आदि परियोजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version