जरूरी खबर: कोरोना खौफ के बीच आज बंद रहेंगे बिहार के सभी अस्पताल
डॉक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल शनिवार को सुबह आठ बजे रात आठ बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि आपात व्यवस्था चालू रहेगी.
पटना : डॉक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल शनिवार को सुबह आठ बजे रात आठ बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि आपात व्यवस्था चालू रहेगी. यह निर्णय आइएमए की बैठक में लिया गया.
नालंदा जिले के गोनांवा में एपीएचसी में पदस्थापित डाॅ प्रियरंजन प्रियदर्शी की हत्या को लेकर शुक्रवार को एक बैठक हुई. इस दौरान हत्यारे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की गयी. साथ ही उनके परिवार को दो करोड़ रुपये व पत्नी को योग्यता के अनुरूप स्थायी नौकरी देने की मांग की गयी.
बैठक में डॉक्टरों शस्त्र का लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल बनाने और चिकित्सीय संस्थानों व डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल बनाने का भी आग्रह सरकार से किया गया. बैठक में आइएमए के डाॅ बीके कारक, कैप्टन वीएस सिंह, डाॅ सहजानंद सिंह, डाॅ अजय कुमार, डाॅ अमरकांत झा अमर आदि उपस्थित थे.