31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से अचल संपत्ति का ब्यौरा दें सभी आइपीएस
बिहार कैडर के सभी 200 से अधिक आइपीएस अधिकारियों को अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से आनलाइन समर्पित करना होगा.
– गृह विभाग ने डीजीपी को पुन: लिखा पत्र संवाददाता, पटना. बिहार कैडर के सभी 200 से अधिक आइपीएस अधिकारियों को अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से आनलाइन समर्पित करना होगा. इसको लेकर गृह विभाग ने पुन: डीजीपी को पत्र लिखा है. विभाग ने बताया है कि 22 जनवरी तक बिहार कैडर के 123 आइपीएस अधिकारियों ने ही वार्षिक अचल संपत्ति का ब्योरा आनलाइन समर्पित किया है. अखिल भारतीय सेवाएं नियमावली के अंतर्गत सभी आइपीएस अधिकारियों को पहली जनवरी को उपलब्ध संपत्ति के आधार पर स्पैरो सिस्टम पर विवरणी देनी है. केंद्र सरकार से अनिवार्यता निगरानी स्वच्छता दिये जाने के लिए यह आवश्यक शर्त है. अचल संपत्ति का ब्योरा दिए जाने तक आइपीएस अधिकारियों की मूल्यांकन रिपोर्ट भी विभाग के स्तर पर लंबित रहेगी. ऐसे में डीजीपी से आग्रह किया गया है कि वे शेष आइपीएस अधिकारियों को संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश दें. मालूम हो कि बिहार कैडर में करीब 221 आइपीएस अधिकारी हैं. इसके पूर्व 26 दिसंबर को भी विभाग ने पत्र लिखकर आइपीएस अधिकारियों से ससमय संपत्ति विवरणी जमा करने का निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है