BJP-JDU में सब ठीक-ठाक, एक पोस्ट से हो गया साफ, जानें NDA का संकल्प

BJP-JDU: बिहार की राजनीति में चल रहे कयासों के दौर के बीच जदयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि बिहार में NDA एकजुट है.

By Paritosh Shahi | December 24, 2024 6:22 PM

BJP-JDU: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एकजुट है. इस गठबंधन में शामिल दो प्रमुख दल (बीजेपी-जदयू) में मनमुटाव की अफवाहों के बीच जनता दल यूनाइटेड ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से के पोस्ट किया है.इस पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार की मुस्कुराती हुई तस्वीर है. और कैप्शन में लिखा है, ‘एकजुट NDA, एकजुट बिहार, 2025 में फिर से नीतीश कुमार.’

जदयू ने एनडीए का मतलब बताया

जनता दल यूनाइटेड ने एक अन्य पोस्ट में एनडीए का मतलब भी बताया. X पोस्ट में लिख, ‘एनडीए मतलब, सशक्त भारत विकसित बिहार. एनडीए मतलब विकास की गारंटी. एनडीए मतलब सुरक्षा की गारंटी. एनडीए मतलब मजबूत इरादे. एनडीए मतलब हर व्यक्ति का सम्मान.’

नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी बीजेपी- सम्राट चौधरी

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी कह चुके हैं कि बिहार एनडीए में कोई भ्रम नहीं है. रविवार को उन्होंने दिल्ली में कहा था, ‘एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनावी मैदान में जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 के चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार को ही नेता मानकर चुनावी मैदान में गया था. आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. 2020 में भी हमने घोषणा कर चुनाव लड़ा था और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री माना था. आगे भी हम नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.’

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar: ‘मुख्यमंत्री जड़ जमा कर बैठे हैं क्योंकि…’, तेजस्वी के बयान पर ललन सिंह ने गिना दिया CM का काम

Next Article

Exit mobile version