21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कोरोना पर आज सर्वदलीय बैठक, सीएम नीतीश समेत सभी दलों के नेता देंगे अपने सुझाव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव और परामर्श के बाद मंगलवार को राज्य को कोरोना संकट से उबारने के लिये सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस पर मंथन करेंगे

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव और परामर्श के बाद मंगलवार को राज्य को कोरोना संकट से उबारने के लिये सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस पर मंथन करेंगे. सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी भाग लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव व परामर्श के बाद उन्होंने सभी दलों के विधायक दल के नेताओं की आनलाइन बैठक बुलाई है.

मुख्यमंत्री आवास स्थित एनआइसी सेंटर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वयं विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि आनलाइन सर्वदलीय बैठक में विचार विमर्श के लिये जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार, भाजपा के डा प्रेम कुमार और मंगल पांडेय, राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम कटिहार से इसमें आनलाइन शामिल होंगे. लोजपा के राजू तिवारी मोतिहारी से और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी गया से आनलाइन इस बैठक में शामिल होंगे. स्पीकर ने बताया कि सर्वदलीय बैठक का मकसद हर दल के नेता की राय और सुझाव लिये जाने और उनके सुझाव से ही इस स्थिति का सामना किया जा सकता है. बैठक में अभी तक के हालात पर भी चर्चा होगी. साथ ही राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे उपाय और राहत के कार्यों की जानकारी दी जायेगी.

बता दें कि बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में 19 अप्रैल के बाद से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में प्रतिदिन दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. सोमवार को 11 और नए मरीजों के साथ आंकड़ा 528 पहुंच गया है. रविवार को भी राज्य में 36 नये कोरोना मरीज मिले थे. वहीं, समस्तीपुर जिला कोरोना संक्रमित होनेवाला राज्य का 32वां जिला बन गया है. सोमवार को राज्य के चार जिलों में कुल नौ नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान की गयी है. जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव के नये मामले पाये गये हैं, उसमें पश्चिम चंपारण, मधुबनी, बेगूसराय और समस्तीपुर शामिल हैं. राज्य के पांच जिले रेड जोन में हैं. बाकी सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं. बिहार में एक भी ग्रीन जोन नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें