कैंपस : बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों का नहीं लगाना होगा चक्कर, सभी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

अब जल्द ही बिहार बोर्ड के सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों में बोर्ड के परीक्षा भवनों सह क्षेत्रीय कार्यालयों को ऑनलाइन किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:00 PM

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन करेगा. अब जल्द ही बिहार बोर्ड के सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों में बोर्ड के परीक्षा भवनों सह क्षेत्रीय कार्यालयों को ऑनलाइन किया जायेगा. इसकी तैयारी बिहार बोर्ड ने शुरू कर दी है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों की व्यवस्था बेहतर की जायेगी. वहां की सभी व्यवस्था ऑनलाइन होगी. काउंटर पर स्टूडेंट्स की भीड़ नहीं लगेगी. अगर कोई स्टूडेंट नाम में सुधार करना चाहता है या सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहता है, तो ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा. लेकिन स्टूडेंट्स को अपने स्कूल व कॉलेजों से फॉरवर्डिंग प्रक्रिया अपनानी होगी. इसके बाद संबंधित कागजात को स्टूडेंट्स ऑनलाइन पीडीएफ या जेपीजी में अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन करेंगे. इसके बाद बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से स्टूडेंट्स के डाटा को वेरिफाइ करेगा. वेरिफिकेशन के बाद बोर्ड सुधार करेगा.

2020 में क्षेत्रीय कार्यालय का हुआ था उद्घाटन

2020 की 27 जनवरी को ही बिहार के सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों में बोर्ड के परीक्षा भवनों सह क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन हुआ था. इनमें पटना, मुंगेर, मगध, पूर्णिया, कोसी, सारण, भागलपुर, तिरहुत व दरभंगा में कुल 163.55 करोड़ रुपये की लागत से परीक्षा भवन व क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ था. वहां पर स्टूडेंट्स के सभी काम होने लगे थे. इसके बाद से सभी काम क्षेत्रीय कार्यालयों में हो रहे थे. अब बोर्ड नयी सुविधा देगा और ऑनलाइन व्यवस्था को बढ़ावा देगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से सभी प्रक्रिया आसान हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version