कैंपस : विद्यार्थी की हत्या पर शोक में आज बंद रहेंगे पीयू के सभी कॉलेज व कार्यालय

पटना लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर सोमवार को बीएन कॉलेज के विद्यार्थी हर्ष कुमार की हत्या को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 7:59 PM

-आज से सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए किया गया रद्द

संवाददाता, पटना

पटना लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर सोमवार को बीएन कॉलेज के विद्यार्थी हर्ष कुमार की हत्या को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. विश्वविद्यालय की ओर से हत्या के शोक में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज और मुख्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न कोर्स की परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना से शोकाकुल है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल विद्यार्थी को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

छात्रसंघ ने कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था करने की अपील की

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने भी लॉ कॉलेज में हुई मारपीट की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा की व्यवस्था करने की अपील की है. छात्रसंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन ने कहा कि पहले भी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर गार्ड की व्यवस्था करने की विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की गयी थी. लेकिन कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा और मारपीट की घटना की रोकथाम के लिए कोई खास व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है. वहीं जेनरल सेक्रेटरी विपुल कुमार ने कॉलेज कैंपस में हुई मर्माहत करने वाली घटना पर शोक व्यक्त करते हुए परीक्षा के दौरान सभी सेंटर पर गार्ड की व्यवस्था करने की विश्वविद्यालय से अपील की.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version