कैंपस : गर्मी की वजह से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक ही संचालित होगी कक्षा

शहर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए डीएम ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में साढ़े ग्यारह से शाम चार बजे तक क्लास संचालित नहीं करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 6:49 PM

संवाददाता, पटना

शहर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए डीएम ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में साढ़े ग्यारह से शाम चार बजे तक क्लास संचालित नहीं करने का निर्देश दिया है. कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 10वीं के बच्चों की क्लास 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक ही संचालित किये जायेंगे. डीएम के निर्देश के बाद शहर के स्कूलों ने क्लास की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. शनिवार से प्री-प्राइमरी से कक्षा 10वीं तक के बच्चों की क्लास सुबह 6:15 से साढ़े ग्यारह बजे तक ही क्लास संचालित की जायेगी. वहीं कुछ निजी स्कूलों में सोमवार से नयी समय सारिणी के अनुसार क्लास संचालित की जायेगी. वहीं सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष और विशेष क्लास पहले की तरह सुबह आठ से 10 बजे तक ही संचालित किये जायेंगे.

इन स्कूलों की यह होगी टाइमिंग

स्कूल- टाइमिंग

संत माइकल हाइस्कूल- 6:30 से 11:30

लोयोला हाइस्कूल- 6:45 से 11:15

कार्मेल हाइस्कूल- 6:30 से 11:15

नॉट्रेडेम एकेडमी- 6:15 से 11:15

संत जोसेफ कॉन्वेंट- 6:30 से 11:30

डीएवी- 6:30 से 11:30

केंद्रीय विद्यालय- 6:30 से 11:30

डॉन बॉस्को एकेडमी- 6:15- 11:15

संत जेवियर्स हाइस्कूल- 6:15 से 11:15

संत डोमेनिक सेवियोज- 6:30 से 11:30

Next Article

Exit mobile version