16 अगस्त से खुलेंगे देश के सभी तकनीकी संस्थान

देश के सभी टेक्निकल यूनिवर्सिटी और कॉलेज 16 अगस्त से खुल जायेंगे. एआइसीटीइ ने गुरुवार को नया एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2020 6:54 AM

पटना : देश के सभी टेक्निकल यूनिवर्सिटी और कॉलेज 16 अगस्त से खुल जायेंगे. एआइसीटीइ ने गुरुवार को नया एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया. एआइसीटीइ ने कहा है कि सभी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी और आर्किटेक्चर काॅलेजों में सत्र 2020-21 की पढ़ाई 16 अगस्त से शुरू हो जायेगी. फ्रेशर्स की क्लास 15 सितंबर से शुरू होंगी.

एआइसीटीइ ने दूसरी बार रिवाइज एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. इसमें सत्र को 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया है. नये सत्र के एडमिशन के लिए फर्स्ट काउंसेलिंग और सीट एलाॅटमेंट की प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. सेकेंड काउंसेलिंग और सीट एलाॅटमेंट 10 सितंबर तक पूरा करना है. इसके बाद खाली सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया गया है. पीजीडीएम और पीजीसीएम की क्लास 15 जुलाई से शुरू होगी. इस कोर्स में एडमिशन 10 अगस्त तक पूरा करना होगा.

Next Article

Exit mobile version