14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की थोक दवा दुकानों और मंडियों पर कोरोना का असर, हफ्ते में दो दिन रहेंगी बंद

राज्य की सभी थोक दवा दुकानें और मंडियां हर शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी. कोरोना को देखते हुए बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने घोषणा की है .

पटना : राज्य की सभी थोक दवा दुकानें और मंडियां हर शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी. कोरोना को देखते हुए बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने घोषणा की है कि राज्य की खुदरा दवा दुकानों को छोड़कर सभी सीएनएफ, डिस्ट्रीब्यूटर, स्टॉकिस्ट और होलसेल की दुकानें शनिवार व रविवार के बंद रहेंगी. बीसीडीए के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को इस आशय का पत्र लिखा है.

पत्र में दवा दुकानदारों को लेकर अनुरोध भी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस विपरीत परिस्थिति में पटना, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी सिहित कई जिला संगठनों ने सूचना दी है कि उनके जिले के दवा विक्रेता सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. कोरोना से कुछ दवा दुकानदारों की मौत भी हो गयी है.

उन्होंने दवाओं की आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसको लेकर मंत्री से अनुरोध किया है. इसमें सभी सीएनएफ, डिस्ट्रीब्यूटर, स्टॉकिस्ट, होलसेलर और खुदरा दवा दुकानदारों की मुफ्त जांच कराने की मांग की गयी है. साथ ही गोविंद मित्रा रोड सहित राज्य के अन्य जिलों में स्थित दवा मार्केट और काॅम्प्लेक्स को सैनिटाइज करने की मांग की है. उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि कोई भी दवा दुकानदार या कर्मचारी के संक्रमित होने पर उस दुकान को सील किया जाये, न कि पूरे मार्केट को.

आरएमआरआइ में आज से नहीं होगी जांच

पटना सिटी. अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान आरएमआरआइ में सात लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित होने के बाद वहां शुक्रवार से तीन दिनों तक जांच नहीं होगी. संस्थान के निदेशक डॉक्टर पी दास ने बताया कि शुक्रवार से लेकर रविवार तक संस्थान में जांच नहीं होगी, गुरुवार को संग्रहित सैंपल की जांच करायी गयी है. सोमवार से संस्थान में जांच होगी. बताया जाता है कि संस्थान के एक उप निदेशक व वैज्ञानिक भी संक्रमित हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें