कैंपस : बिहार की 85% एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए आज जारी होगी आवंटन लिस्ट, एडमिशन कल से
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) मंगलवार को राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए आवंटन रिजल्ट जारी कर देगा
-सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 10 हजार रुपये व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए दो लाख रुपये का जमा करना होगा सिक्यूरिटी डिपाजिट संवाददाता, पटना बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) मंगलवार को राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए आवंटन रिजल्ट जारी कर देगा. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन 27 अगस्त को जारी किया जायेगा. वहीं, एडमिशन 29 अगस्त से दो सितंबर तक होगा. फ्री एग्जिट तीन से चार सितंबर तक कर सकते हैं. सेकेंड राउंड की तिथि बीसीइसीइबी बाद में जारी करेगा. राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन 29 अगस्त से शुरू हो जायेगा. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2024 के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा. राज्य की 85 प्रतिशत सीटों में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेजों में 1347 सीटों पर एडमिशन होगा. इस बार एमबीबीएस में 26 सीटों का इजाफा हुआ है. 2023 में एमबीबीएस के 1206 व डेंटल के 115 सीटें पर एडमिशन हुआ था, लेकिन इस बार 1232 एमबीबीएस व 115 डेंटल सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, इस बार प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में भी 150 सीटों का इजाफा हुआ है. 2023 में निजी एमबीबीएस कॉलेजों में 1050 सीटें पर एडमिशन हुआ था, लेकिन इस बार 1200 सीटों पर एडमिशन होगा. सरकारी मेडिकल कालेजों में 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए सुरक्षित होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है