24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मंत्रियों के विभागों में फेरबदल, आलोक मेहता होंगे नए शिक्षा मंत्री, चंद्रशेखर को मिला गन्ना विभाग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद कोटे के कई मंत्रियों के विभाग बदल दिये हैं. जिन नेताओं के विभाग बदले गए हैं उनमें प्रो. चंद्रशेखर, आलोक कुमार मेहता और ललित कुमार यादव शामिल हैं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद कोटे के कई मंत्रियों के विभाग बदल दिये हैं. जिन नेताओं के विभाग बदले गए हैं उनमें प्रो. चंद्रशेखर, आलोक कुमार मेहता और ललित कुमार यादव शामिल हैं. कैबिनेट बदलाव की यह जानकारी कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से शनिवार देर शाम अधिसूचना के माध्यम से जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल सचिवालय के आदेश से मंत्रियों के विभाग में बदलाव किया गया है. यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

इन मंत्रियों का बदला विभाग

अधिसूचना के मुताबिक शिक्षा मंत्री के पद से प्रो. चंद्रशेखर को हटा दिया गया है. उन्हें गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बना दिया गया है. इसके साथ ही अब नए शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी आलोक कुमार मेहता को दी गई है. साथ ही आलोक कुमार मेहता से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी हटा ली गई है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नए मंत्री अब ललित कुमार यादव बनाए गए हैं. उनके पास पहले से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का प्रभार है. इस तरह ललित कुमार यादव अब राजस्व एवं भूमि सुधार सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के बतौर मंत्री कार्यभार देखेंगे.

बीते कुछ दिनों से विवाद में घिरे थे शिक्षा मंत्री

नीतीश कैबिनेट में हुए इस फेरबदल की राज्य के सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. इस फैसले के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से शिक्षा मंत्री धार्मिक मुद्दों पर अपने दिए बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए थे. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के साथ भी उनके विवाद की खबरें आ रही थीं. इसे लेकर के के पाठक की नाराजगी और पिछले दिनों 31 जनवरी तक छुट्टी पर भी चले जाने की बातें सामने आयी थीं. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद एक दिन पहले शुक्रवार को के के पाठक ने अपनी छुट्टी स्थगित कर फिर से अपना कार्यभार संभाल लिया था.

Also Read: केके पाठक ने छुट्टी से लौटते ही दिया आदेश, इस जिले के डीएम ने किया नजरअंदाज, बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां
Also Read: VIDEO: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का मंदिर को लेकर दिया विवादित बयान सुनिए, चिराग ने निशाने पर लिया..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें