Bihar News: DGP पद से हटाए गए आलोक राज, विनय कुमार को मिली बिहार पुलिस की कमान

Bihar News: बिहार सरकार ने पुलिस महकमें में फेरबदल करते हुए शुक्रवार देर शाम में आलोक राज को डीजीपी पद से हटा दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 13, 2024 10:50 PM

Bihar News: बिहार सरकार ने पुलिस महकमें में फेरबदल करते हुए आलोक राज को डीजीपी पद हटा दिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार की देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है. विनय कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के पद पर तैनात थे. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विनय कुमार अगले दो साल तक बिहार के डीजीपी पद पर बने रहेंगे.

नए डीजीपी का होगा दो साल का कार्यकाल

गृह विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार 1991 बैच के IPS अफसर विनय कुमार बिहार के नए DGP बनाए गए हैं. विनय कुमार वर्तमान DGP आलोक राज की जगह लेंगे. उनका कार्यकाल दो साल के लिए होगा. वे अभी बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के DG हैं. इससे पहले विनय कुमार ADG लॉ एंड ऑर्डर और ADG CID जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. विनय कुमार को एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है. बता दें कि पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आलोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए चर्चा में आया था.

आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार का भी हुआ तबादला

जारी अधिसूचना के अनुसार आईपीएस आलोक राज को डीजीपी के पद से हटाकर बिहार पुलिस निर्माण निगम पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार का भी तबादला हो गया है. वे नागरिक सुरक्षा महानिदेशक सह आयुक्त के पद पर तैनात थे. अब उनका ट्रांसफर महानिदेशक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पद पर तैनात कर दिया गया है. वे नागरिक सुरक्षा डीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे.

Also Read: Bihar News: रोहतास में मिड डे मील खाते ही उल्टी और पेट दर्द से छटपटाने लगे सभी बच्चे, 17 की हालत गंभीर

Next Article

Exit mobile version