25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी राज्यों से प्रवासी मजदूरों को बसों से भी लाएं : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि नजदीक के राज्यों से जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं, उन्हें बसों से लाने की भी व्यवस्था की जाये. सात दिनों कं अंदर संबंधित राज्यों से समन्वय स्थापित कर इसकी शुरुआत करें.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि नजदीक के राज्यों से जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं, उन्हें बसों से लाने की भी व्यवस्था की जाये. सात दिनों कं अंदर संबंधित राज्यों से समन्वय स्थापित कर इसकी शुरुआत करें. मुख्यमंत्री मंगलवार को कोरोना के प्रभाव, नियंत्रण, निगरानी, रोकथाम और राहत के संबंध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब रैंडम जांच से काम नहीं चलेगा. टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने की जरूरत है. जल्द रोजाना कम-से-कम 10 हजार सैंपल जांचने की क्षमता की जाये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाइ, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य चिकित्सीय सुविधाओं के साथ आइसोलेशन बेडों की संख्या भी जल्द बढ़ायी जाये. उन्होंने क्वारेंटिन सेंटरों की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि इन सेंटरों में पर्याप्त संख्या में बेड तैयार रखें. साथ ही अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों में ओपीडी व्यवस्था दुरुस्त रखें. निजी अस्पताल भी सामान्य रूप से चलें. स्किल सर्वे के आधार पर उपलब्ध कराएं रोजगार मुख्यमंत्री ने कहा कि लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के स्किल सर्वे से जो रिपोर्ट मिल रही है, उसके आधार पर राज्य में मौजूद औद्योगिक इकाइयों के साथ मैपिंग कर मजदूरों को रोजगार दिलाने की व्यवस्था की जाये. उद्योग विभाग इस दिशा में तेजी से काम करे.

साथ ही वह स्किल मैपिंग के अनुसार निर्माण इकाइयों की स्थापना की दिशा में भी समुचित कार्रवाई करे.राशन कार्ड बनाने में लाएं तेजी सीएम ने कहा कि राशन कार्ड बनाने के संबध में तेजी लाएं. इसमें देरी नहीं हो. यह बहुत जरूरी है, जिससे कि इसका लाभ हमेशा गरीबों को मिलता रहे. मुख्यमंत्री ने किसानों को फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट के वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. लोगों से की सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील :मुख्यमंत्री ने लोगों से फिर अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे, तो अपने आपको, परिवार और समाज को कोरोना से बचा पायेंगे. सीएम ने उम्मीद जतायी कि सभी लोगों के सहयोग से हम इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें