छात्रवृत्ति और बेरोजगारी भत्ता पर भी कर रहे अध्ययन: तेजस्वी

विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के सत्ताधारी दल के नेताओं पर हमला बोला है. कहा है कि राज्य में एनडीए के शीर्ष नेताओं के पास कोई विजन नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:09 AM

संवाददाता,पटना

विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के सत्ताधारी दल के नेताओं पर हमला बोला है. कहा है कि राज्य में एनडीए के शीर्ष नेताओं के पास कोई विजन नहीं है. कोई रोडमैप व ब्लू प्रिंट नहीं. कोई ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोच नहीं है. ये नकलची लोग हैं. हमारी हर योजना, घोषणा एवं विजन की कॉपी कर लेते हैं. तेजस्वी ने कहा कि अभी तो हम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता पर भी अध्ययन कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कहा कि पहले यह हमारी घोषणाओं का मजाक उड़ाते हैं, हमारी आलोचना करते हैं, उन्हें असंभव बताते हैं और आखिर में बेशर्मी से हमारी ही योजनाओं की नकल करते हैं. हम विपक्ष में रह कर इनको इतना सिखा पा रहे हैं. बिहार को अब नयी दृष्टि की जरूरत है. टायर्ड नेताओं और रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version