जेडी वीमेंस कॉलेज में 23 फरवरी को पूर्ववर्ती छात्राओं का मिलन

र्ववर्ती छात्राओं का पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:51 PM
an image

संवाददाता,पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्राओं का मिलन समारोह शनिवार, 23 फरवरी को होना तय किया गया है. जेडी वीमेंस एलुमनी एसोसिएशन की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि पूर्ववर्ती छात्राओं का पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा रहा है. पंजीकरण की निर्धारित समय सीमा 20 फरवरी तक है. वहीं पंजीकरण का शुल्क 400 रुपये है. एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ मधु कुमारी ने बताया कि पूर्ववर्ती छात्राओं का व्हाट्सएप ग्रुप है जिसमें इसकी जानकारी साझा कर दी गयी है. वेबसाइट पर एलुमनी एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया है. वहीं ऑफलाइन मोड के लिए सोशियोलॉजी, स्पोर्ट्स विभाग में फॉर्म छात्राएं ले सकेंगी. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से हो जायेगी. ड्रेस कोड ब्लैक और मैरुन रखा गया है. इस दिन पूर्ववर्ती छात्राओं का स्वागत के साथ कई तरह की एक्टिविटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान छात्राएं कॉलेज के दिनों की अपनी-अपनी यादों को भी साझा करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version