जदयू नेताओं ने ‘आंबेडकर रथ’ और ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां’ किया रवाना
जदयू प्रदेश मुख्यालय से बुधवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री रत्नेश सदा ने ‘आंबेडकर रथ’ और ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां’ रवाना किया.
– जदयू प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री रत्नेश सदा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश मुख्यालय से बुधवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री रत्नेश सदा ने ‘आंबेडकर रथ’ और ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां’ रवाना किया. इसका मकसद राज्य के हर गांव पहुंचकर सामाजिक न्याय, समानता और सौहार्द का संदेश पहुंचाना है. साथ ही दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के हितों में नीतीश सरकार की योजनाओं का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करना है. इस दौरान अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी के नेतृत्व में ‘आंबेडकर रथ अनुसूचित जाति-जनजाति संवाद यात्रा’ और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी के नेतृत्व में ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां’ निकाली गयी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण बजट में 400 गुना की वृद्धि हुई. साथ ही हमारे नेता ने बिहार में दंगामुक्त और भयमुक्त वातावरण को स्थापित किया है. बीते 19 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता ने कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत कर अनुसूचित जाति-जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है. अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि राजद के शासन में बिहार का विकास बेपटरी हो चुका था. इसे हमारे नेता ने फिर से पटरी पर लाने का काम किया. ये रहे मौजूद मौके पर सलीम परवेज, चंदन कुमार सिंह, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, मेजर हैदर इकबाल, अरुण मांझी, वासुदेव कुशवाहा, अफजल अब्बास, इरशादुल्लाह, अरुण कुशवाहा, अरुण कुमार सिंह, नीतीश पटेल, मनोज कुमार, परिमल कुमार, नवल शर्मा, रूबेल रविदास आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है