Ambedkar Row: ‘यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है’, शांभवी चौधरी ने जया बच्चन पर बोला हमला
Ambedkar Row: लोजपा (रा) सांसद शांभवी चौधरी ने जया बच्चन की मानसिकता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई सांसद किसी महिला को असुरक्षित महसूस कराता है और यह बात जया बच्चन को नौटंकी लगती है तो यह ठीक नहीं है.
Ambedkar Row: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की मामले में चोटिल हुए एनडीए के सांसदों पर समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने इस पूरे घटनाक्रम को नौटंकी बताया है. जया बच्चन के बयान पर लोजपा (रा) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि यह जया बच्चन का यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. संसद में जो कुछ भी हुआ वह कैमरों के सामने हुआ. सदन एक सुरक्षित जगह है, अगर यहां पर किसी महिला को असुरक्षित महसूस कराया जाएगा तो यह ठीक नहीं है. यहां जो महिला सांसद हैं, वह जनता की प्रतिनिधि हैं और उनकी आवाज बनकर यहां पहुंची हैं. यहां जिस तरह से महिला सांसद के साथ बर्ताव हुआ और एक महिला सांसद का यह कहना कि वह नौटंकी कर रही हैं, यह निंदनीय बयान है.’
जया बच्चन ने उठाया था सवाल
जया बच्चन ने संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की मामले पर कहा कि हम लोग सभी हाउस के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, बीजेपी के नेताओं ने हमें जाने नहीं दिया. सभी सीढ़ी पर मोटे-मोटे लोग खड़े थे. ऐसी स्थिति में अगर कोई दूसरे पर गिरेगा, तो उसके बगल वाला भी गिरेगा ही. मैं तो यही कहूंगी कि यह सब बेकार का ड्रामा है. सारंगी, राजपूत और नागालैंड की महिला सांसद से अच्छी एक्टिंग कोई भी नहीं कर सकता है. इन तीनों से अच्छी एक्टिंग करते हुए आज तक किसी को भी नहीं देखा. भाजपा के नेता सीढ़ी पर खड़े थे. नीचे तो हम लोग खड़े थे. हम ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे. मैं कहूंगी कि एक्टिंग से जुड़े सभी अवॉर्ड इन लोगों को दिया जाना चाहिए. यह सब कुछ किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह था. मैं खुद ही इसकी गवाह हूं कि ये लोग हमें संसद में जाने से रोक रहे थे. इन लोगों ने हमें धक्का दिया था, ताकि हम संसद में नहीं जा सके.
धक्का-मुक्की पर क्या बोलीं शांभवी चौधरी
संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की पर शांभवी चौधरी ने कहा कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन संसद वह जगह है जहां देश की परंपराएं स्थापित होती हैं. अगर यहां गुंडागर्दी होगी तो इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप अपनी बातों को मर्यादा में रहकर रख सकते हैं. धक्का-मुक्की करना ठीक नहीं है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दो सांसदों को धक्का दिया. दो सांसद अस्पताल में हैं. कांग्रेस किस तरह का गुंडाराज लाना चाहती है.
इसे भी पढ़ें: ‘यह कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है’, चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप