मरीजों से नाजायज पैसे वसूल रहे एंबुलेंस संचालक और ड्राइवर को इओयू की टीम ने किया गिरफ्तार, परिजन बनकर बिछाया था जाल
बिहटा से मरीज को पटना लाने के लिए एंबुलेंस संचालक ने नौ हजार रुपये की मांग की़ इसके बाद जिला प्रशासन के धावा दल व इओयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस संचालक व बिहटा के सिकंदरपुर निवासी दीपक कुमार व चालक अगमकुआं निवासी मुंद्रिका प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया़ इसके साथ ही उनकी एंबुलेंस भी जब्त कर ली गयी है़ दोनों के खिलाफ में जक्कनपुर थाने में धावा दल के मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ धावा दल का नेतृत्व अपर जिला परिवहन पदाधिकारी लाल ज्योतिनाथ सहदेव ने किया़
बिहटा से मरीज को पटना लाने के लिए एंबुलेंस संचालक ने नौ हजार रुपये की मांग की़ इसके बाद जिला प्रशासन के धावा दल व इओयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस संचालक व बिहटा के सिकंदरपुर निवासी दीपक कुमार व चालक अगमकुआं निवासी मुंद्रिका प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया़ इसके साथ ही उनकी एंबुलेंस भी जब्त कर ली गयी है़ दोनों के खिलाफ में जक्कनपुर थाने में धावा दल के मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ धावा दल का नेतृत्व अपर जिला परिवहन पदाधिकारी लाल ज्योतिनाथ सहदेव ने किया़
बताया जाता है कि धावा दल व इओयू की टीम को जानकारी मिली थी कि खेमनीचक फोर्ड हॉस्पिटल के समीप कुछ एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीज के परिजनों से अधिक राशि ली जा रही है़. इसके बाद टीम ने मरीज के परिजन बन कर एंबुलेंस संचालक दीपक कुमार से बात की तो उसने कहा कि बिहटा से मरीज को पटना लाने पर नौ हजार रुपये ली जायेगी़.
जब टीम तैयार हो गयी तो संचालक ने बताया कि एंबुलेंस फोर्ड हॉस्पिटल के पास लगा है, वहां से ले लीजिए और चालक का नंबर दे दिया़.चालक को बुलाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया़. इसके बाद इओयू की एक टीम बिहटा के सिकंदरपुर के लिए रवाना हो गयी और वहां छापेमारी कर एंबुलेंस संचालक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया़.
दूसरी तरफ बिहार के 140 से अधिक फोन नंबरों के माध्यमों से सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन व रेडमेसिविर आदि दवाओं के नाम पर ठगी की जा रही है. सोमवार के अहले सुबह इसका खुलासा, तब हुआ जब दिल्ली की स्पेशल पुलिस टीम दानापुर के तकिया पर छापेमारी करने पहुंची. दिल्ली पुलिस के साथ बिहार आर्थिक अपराध इकाई के एएसपी विश्वजीत दयाल की टीम ने दानापुर के तकिया पर छापेमारी कर किशन कुमार व समीर खान को गिरफ्तार किया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan