29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja : अमेरिका की क्रिस्टीन ने भोजपुरी में गाया शारदा सिन्हा का छठ गीत, इंटरनेट पर हो रहा वायरल

छठ महापर्व गीत के बिना अधूरा स लगता है. हर वर्ष गायक और गायिका नए छठ गीत लेकर आते हैं. इसी बीच अब एक अमेरिकी महिला का छठ गीत गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. क्रिस्टीन ने शारदा सिन्हा का एक गीत गाते हुए छठ महपर्व की शुभकामनाएं दी हैं.

महान लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाये के साथ शुरू हो गया है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की महिमा निराली है. छठ पर्व अब सिर्फ बिहार या देश तक ही सीमित नहीं रहा है, बल्कि अब विदेशों में भी महापर्व छठ को बड़े ही निष्ठा और उमंग के साथ मनाया जाता है. विदेशों में भी अब छठ के मधुर लोकगीत सुनाई देते है. छठ पर्व के अनुष्ठान को देखने के लिए वहां के स्थानीय लोग भी गवाह बनते हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी विदेशियों द्वारा छठ पूजा की बधाई दी जाती है. इसी बीच अब अमेरिका की रहने वाली क्रिस्टीन ने एक छठ गीत गाया है. ये गीत बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

शारदा सिन्हा के गीत को क्रिस्टीन ने गाया 

प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के गाए एक गीत को क्रिस्टीन ने अपनी आवाज में गाया है. लोग क्रिस्टीन द्वारा गाए इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. क्रिस्टीन शारदा सिन्हा का गीत “पटना के घटवा पर हमहूं अरघिया देबै हे छठी मैया” गा रही हैं. उनके द्वारा भोजपुरी अंदाज में गाए इस गीत की तरफ लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं. क्रिस्टीन ने इस वीडियो में छठ की शुभकामनाएं भी दी वो भी भोजपुरी भाषा में.


बिहारी मित्र ने दी गाने की प्रेरणा 

क्रिस्टीन ने बताया कि उन्हें भोजपुरी में छठ गीत गाने की प्रेरणा उनके एक बिहारी मित्र से मिली है. उनके दोस्त ने ही उन्हें छठ गीत गाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने गीत गाने के दौरान अगर किसी तरह की कोई गलती हो जाए तो उसके लिए भी माफी मांगी. उन्होंने कहा है कि अगले वर्ष वो और बेहतर तरीके से गीत गायेंगी और छठ की शुभकामनाएं देंगी. क्रिस्टीन ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. जहां से लोगों द्वारा इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें