पटना : एसएचओ सर, आज मेरी बेटी का बर्थडे है. लॉकडाउन के कारण केक का इंतजाम नहीं हो पाया. चूंकि बेटी का पहला बर्थडे है, इसलिए पूरे परिवार का केक काटने का काफी मन कर रहा है. क्या कोई इंतजाम हो सकता है ? कुछ इस तरह की इच्छा दरियापुर सीता भवन के रहने वाले सुंदरम सिन्हा ने कदमकुआं थाने से जतायी. लॉकडाउन की व्यस्त ड्यूटी के बीच रविवार को कदमकुआं थाना को आये इस फोन कॉल पर कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने मिसाल पेश करते हुए बच्ची के लिए केक भिजवाया.
लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी खुद केक लेकर गये और माइक पर अनाउंसमेंट करते हुए बच्ची को मुबारकबाद दी. कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत ने बताया कि सुंदरम की एक साल की बेटी शनाया का रविवार को पहला जन्मदिन था. बच्ची की मां शिल्पी सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन में अच्छी मिशाल पेश की है. पूरे परिवार को भी अहसास नहीं था कि बेटी के लिए पुलिस अधिकारी को फोन करना उनके लिए इतना सुखद अहसास बन जायेगा.
गौरतलब हो कि बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को राज्य भर में कुल 26 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 277 हो गयी है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण की स्थिति बीते चार दिनों के दौरान विस्फोटक हुई है. इन चार दिनों के दौरान आधे मरीज मिले हैं. अगर हम तारीखों पर गौर करें तो 19 अप्रैल को 10, 20 अप्रैल को 17, 21 अप्रैल को 13, 22 अप्रैल को 17, 23 अप्रैल को 27, 24 अप्रैल को 53 तथा 25 अप्रैल को 28 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. वहीं 26 अप्रैल को 26 मरीज मिले हैं.