बिहार के लापरवाह अमीनों की जायेगी नौकरी, खराब प्रदर्शन पड़ेगा भारी, सरकार ने शुरू की कार्रवाई
आधुनिक अभिलेखागार के निर्माण में देरी करने वाले अधिकारी और अमीन दोनों को लापरवाही पर सरकार माफ करने वाली नहीं है. सरकार ने अपनी जिम्मेदारी का ज्ञान न रखने वाले अमीनों को नौकरी से हटाने का निर्णय लिया है. अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग ने प्रशिक्षण के बाद हुई परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले अमीनों पर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
आधुनिक अभिलेखागार के निर्माण में देरी करने वाले अधिकारी और अमीन दोनों को लापरवाही पर सरकार माफ करने वाली नहीं है. सरकार ने अपनी जिम्मेदारी का ज्ञान न रखने वाले अमीनों को नौकरी से हटाने का निर्णय लिया है. अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग ने प्रशिक्षण के बाद हुई परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले अमीनों पर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
दस से कम अंक लाने वाले अमीनों को नोटिस देकर सेवा से हटाया जा रहा है. 40 फीसदी से कम अंक लानेवाले अमीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इनकी संख्या 75 है. जिन अमीन के नंबर 10 से 40 के बीच हैं, उनको एक मौका और दिया जायेगा. उसमें अपनी योग्यता साबित न कर सके से नौकरी चली जायेगी.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने शुक्रवार को जूम मीट के जरिए भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. अमीन के प्रशिक्षण, स्पेशियल म्युटेशन, मॉडर्न रिकार्ड रूम, नक्शों की डोर स्टेप डिलिवरी से संबंधित कार्यों की प्रगति जानी.
अपर मुख्य सचिव ने नवनियोजित अमीनों के प्रशिक्षण के बाद हुई परीक्षा में खराब प्रदर्शन करनेवाले अमीनों पर कार्रवाई करने के निर्देश निदेशक, सर्वे जय सिंह को दिये.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan