Loading election data...

अमित शाह आज आयेंगे बिहार, कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, जनसभा को करेंगे संबोधित

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना आ रहे हैं. गृह मंत्री करीब एक बजे दिन पटना पहुंचेंगे. पटना में पार्क का उद्घाटन और प्रतिमा अनावरण के बाद अमित शाह पालीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Anand Shekhar | March 9, 2024 11:05 AM

बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. इस दौरान अमित शाह राजधानी पटना में नवनिर्मित पार्क और उसमें स्थापित दिवंगत कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही गृह मंत्री पटना जिले के पालीगंज कृषि फार्म मैदान में आयोजित एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा का आयोजन बीजेपी ओबीसी मोर्चा की ओर से किया गया है.

ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे अमित शाह

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण ने शुक्रवार को बताया कि ओबीसी मोर्चा ने आने वाले दिनों में देशभर में 10 हजार सामाजिक सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है. इसके तहत 09 मार्च को पटना के पालीगंज में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे.

कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर करीब एक बजे पटना पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले भाजपा के पितामह कहे जाने वाले दिवंगत कैलाशपति मिश्रा को श्रद्धांजलि देंगे. इसके साथ ही दिवंगत कैलाशपति मिश्रा के नाम पर बने स्मृति उद्यान का उद्घाटन और साथ ही उनकी प्रतिमा का भी लोकार्पण भी करेंगे. अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र की तरफ से इस पार्क के लिए दो एकड़ जमीन मुहैया कराई गई थी, जहां यह खूबसूरत उद्यान बनकर तैयार हुआ है.

पालीगंज में करेंगे जनसभा

उद्यान के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राधा मोहन सिंह, विवेक ठाकुर, रवि शंकर प्रसाद, गंगा प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन सहित कई गणमान्य की मौजूदगी होगी. उसके बाद पालीगंज में जनसभा के लिए रवाना हो जायेंगे. अमित शाह देर शाम ही पटना से वापस दिल्ली के लिए लौट जायेंगे.

Also Read : आशा भोसले की इस गीत पर मंत्रमुग्ध हो गये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Next Article

Exit mobile version