गृह मंत्री अमित शाह एक दिन पहले ही पहुंचेंगे मिशन बिहार पर, सासाराम- नवादा में सभा से पहले पटना में होगी बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम से एक दिन पहले ही शाम को पटना पहुंचेंगे. पटना में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठकें होंगी. रात्रि विश्राम करने के बाद वे रविवार को सीधे सासाराम जायेंगे.
पटना. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं बात करें बिहार की तो ऐसा लगता है कि जैसे गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 चुनाव के लिए मिशन बिहार की कमान अपने हाथों में ले रखी है. गृह मंत्री आगामी दो अप्रैल को दक्षिण बिहार के दो जिले सासाराम और नवादा से हुंकार भरेंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से पिछले छह महीने में यह उनका चौथा बिहार दौरा होने वाला है.
सासाराम- नवादा में 2 अप्रैल को जनसभा
2 अप्रैल की रैली से पहले केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक अप्रैल (शनिवार) को पटना आयेंगे. पटना में रात्रि विश्राम के बाद वे दो अप्रैल (रविवार) को सासाराम और नवादा जिले में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पटना में होगी बीजेपी की बैठक
भाजपा सूत्रों के मुताबिक अमित शाह दो अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम से एक दिन पहले ही शाम को पटना पहुंचेंगे. पटना में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठकें होंगी. रात्रि विश्राम करने के बाद वे रविवार को सीधे सासाराम जायेंगे. दोपहर 12 बजे सासाराम शहर के रेलवे मैदान पर सम्राट अशोक जयंती समारोह आयोजित है, जिसे बतौर मुख्य वक्ता अमित शाह संबोधित करेंगे. इसी दिन दोपहर तीन बजे से नवादा लोकसभा के हिसुआ इंटर कॉलेज मैदान पर भी उनकी जनसभा आयोजित है.
सासाराम में सम्राट अशोक के स्थापित लघु शिलालेख देखने जायेंगे शाह
अमित शाह सासाराम में जयंती समारोह के बाद मौर्य वंश के राजा सम्राट अशोक द्वारा स्थापित लघु शिलालेख देखने जायेंगे. सम्राट अशोक का यह शिलालेख बिहार का इकलौता शिलालेख है. पिछले दिनों रोहतास जिले की चंदन पहाड़ी पर स्थित सम्राट अशोक की शिलालेख पर अतिक्रमण कर मजार बनाये जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ था. भाजपा नेताओं के धरना-प्रदर्शन के बाद वहां से अतिक्रमण हटा और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को चाभी सौंपी गयी.