अमित शाह कल सीमांचल में भरेंगे हुंकार, सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार बिहार आ रहे भाजपा के चाणक्य

अमित शाह के इस दौरे को लेकर भाजपा विरोधी दल हमलावर की मुद्रा में बयान दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग व उत्तर दिनाजपुर जिले से सटे इलाके में भाजपा नेता भी अपने कद्दावर नेता के कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 6:18 AM

पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय (23 और 24 सितंबर) बिहार दौरे पर आ रहे हैं. राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के बाद बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है. इससे पहले अमित शाह 31 जुलाई को बिहार आये थे. माना जा रहा है कि गृहमंत्री का यह दौरा सीमांचल से सटी पश्चिम बंगाल की एक दर्जन से अधिक विधान सभा सीटों को प्रभावित करेगा.

जन भावना सभा को संबोधित करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री 23 सितंबर को दिल्ली से बागडोगरा – हवाई अड्डा पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से पूर्णिया पहुंचकर 11 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम मैदान में आयोजित जन भावना सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो 24 सितंबर को किशनगंज में सरकारी कार्यक्रम और पार्टी की गतिविधियों में शामिल होंगे. 24 सितंबर की शाम को वो दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

बिहार भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली

अपने नेता के दौरे को लेकर बिहार भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है. केंद्र सरकार में बिहार का नेतृत्व करने वाले मंत्री, सांसद, प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष आदि प्रमुख नेता बुधवार से ही सीमांचल में कैंप कर रहे हैं. राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले भाजपा नेता के दौरा को लेकर सीमांचल में सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गयी है.

Also Read: Bihar Politics : तेजस्वी यादव 2025 में बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, बोलें शिवानंद तिवारी
विरोधी दल हमलावर की मुद्रा में

अमित शाह के इस दौरे को लेकर भाजपा विरोधी दल हमलावर की मुद्रा में बयान दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग व उत्तर दिनाजपुर जिले से सटे इलाके में भाजपा नेता भी अपने कद्दावर नेता के कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हो गये हैं. बिहार में भाजपा ने लोकसभा चुनाव जीतने का जो लक्ष्य रखा है, उसे सफल करने के लिए ये अभियान की शुरुआत है.

Next Article

Exit mobile version