विवि के पीएल खाते में जमा बड़ी राशि नहीं हो सकी खर्च
राज्य के पारंपरिक विश्वविद्यालयों के पीएल एवं अन्य बैंक खातों (सावधिक जमा सहित) में जमा राशि में से खर्च न हो सकने वाली राशि शिक्षा विभाग ने वापस मांगी है.
राजदेव पांडेय, पटना राज्य के पारंपरिक विश्वविद्यालयों के पीएल एवं अन्य बैंक खातों (सावधिक जमा सहित) में जमा राशि में से खर्च न हो सकने वाली राशि शिक्षा विभाग ने वापस मांगी है. विश्वविद्यालयों के अकेले पीएल (पर्सनल लेजर) खाते में ही 873 करोड़ की राशि जमा है. फिलहाल राशि को लौटाने तक शिक्षा विभाग ने विवि के अनुदानों को रोक रखा है. ऐसे में विवि की बेचैनी बढ़ गयी है. जानकारों के अनुसार विभाग ने 10 अगस्त तक पैसा वापसी का समय दिया है. बाबा साहेब अंबेडकर विवि के पीएल खाते में 156 करोड़, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के पीएल खाते में 116 करोड़, पटना विवि के पास 20 करोड़, पाटलिपुत्र विवि के खाते में 158 करोड़, वीर कुंवर सिंह विवि के खाते में 43 करोड़, केएसडीएस विवि के खाते में 30 करोड़, जेपी विवि के खाते में 43 करोड़, तिलका मांझी विवि के खाते में 74 करोड़, एलएनएमयू के खाते में 145 करोड़, मुंगेर विवि के खाते में 47 करोड़, पूर्णिया विवि के खाते में आठ करोड़, मगध विवि के खाते में 38 करोड़ जमा हैं. विश्वविद्यालयों के पीएल और दूसरी राशि के खातों की संख्या भी चुनौती बनी हुई है. उदाहरण के लिए बीएन मंडल विवि के पास 58 खाते हैं. एलएनएमयू के पास सर्वाधिक 121 बैंक खाते हैं. इसके अलावा मुंगेर विश्वविद्यालय के पास 16, पूर्णिया विवि के पास 29, पाटलिपुत्र के पास 24 और जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पास 18 खाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है