Amrit Bharat Express Train: पटना से दिल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, इतने घंटे में पूरी होगी सफर

Amrit Bharat Express Train: पटना से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही रेलवे कम खर्च में हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा देने जा रही है. यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. 22 कोच वाले इस ट्रेन में एक साथ करीब 1500 यात्री सफर कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत

By RajeshKumar Ojha | April 17, 2025 7:54 AM

Amrit Bharat Express Train: पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी. रेलवे ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है. इसके शुरु होने के साथ ही पटना और दिल्ली का सफर आसान हो जायेगा. दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्री मात्र 11 घंटे में ही अपनी यात्रा पूरी कर लेंगे. चुनाव से पहले दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ी सौगात के रुप में देखा जा रहा है.

बिहार की एक बड़ी आबादी दिल्ली में रहती हैं. रोजी -रोटी से लेकर पढ़ाई तक के लिए एक बड़ी आबादी दिल्ली में रहती है. ऐसे में पटना से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में हमेशा भीड़ बनी रहती है. रेलवे की तरफ से लगातार नई ट्रेन की घोषणाएं भी की जा रही है लेकिन जितनी नई ट्रेनें आ रही है. उससे ज्यादा पैसेंजर आ रहे हैं. ऐसे में रेलवे ने पटना से दिल्ली के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाने का फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे यह ट्रेन किसी भी महीने में चला सकती है.

Amrit bharat express train: पटना से दिल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, इतने घंटे में पूरी होगी सफर 2

130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी ट्रेन

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक पोस्ट शेयर कर के दावा किया है कि पटना से दिल्ली के बीच जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली ट्रेनें पहले से ही राजधानी एक्सप्रेस, सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस मौजूद हैं, लेकिन अमृत भारत एक्सप्रेस इनसे बेहतर और आधुनिक सुविधाओं के साथ होगी.

एक साथ सफर करेंगे 1500 लोग

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 22 कोच होंगे और एक साथ करीब 1500 यात्री इसमें सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन आम ट्रेनों से बिल्कुल अलग है. इस ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट होगा, सीसीटीवी, बायो-वैक्यूम वॉशरूम, सेंसर नल, एलईडी लाइट और यात्रियों की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड भी होगा. इसमें 11 जनरल, 8 स्लीपर, एक पेंट्री कार और दो लगेज कम एलएसआरडी कोच रहेंगे. सामान्य ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन की सीटों को आरामदायक बनाया गया है. अमृत भारत एक्सप्रेस देखने में मेट्रो जैसी होगी. लोग एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में आ जा सकेंगे.

बिहार में पहले से ही चल रही अमृत भारत ट्रेन


फिलहाल, दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच इस ट्रेन को चलाया जा रहा है. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कम से कम 50 किमी की यात्रा पर 35 रुपए का टिकट लग सकता है. इस ट्रेन को यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं देने के लिए तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें… खगड़िया: चलती ट्रेन में महिला ने महिला के साथ किया खेला, पढ़िए फिर क्या हुआ…