पटना : नगर विकास व आवास विभाग की ओर से इस वित्तीय वर्ष में अमृत मिशन के तहत एक अरब 30 करोड़ की राशि खर्च होगी़ विभाग ने इस राशि के पहले किस्त के रूप में 65 करोड़ राशि की स्वीकृति दी है़ यह राशि अमृत मिशन के तहत कई निकायों में स्वीकृत जल परियोजना पर की जायेगी़ गौरतलब है कि केंद्र की अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन की सभी योजनाओं को इस वर्ष मार्च में ही पूरा किया जाना था, लेकिन समय पर राशि की उपलब्धता व अन्य कारणों के चलते योजना पूरी नहीं हो सकी है़ इसके अलावा अमृत मिशन के तहत 21 शहरों में पार्क व भागलपुर (3265 लाख), पटना (4894 लाख)व मुजफ्फरपुर (15841 लाख) में स्टार्म वॉटर डेनेज प्रोजेक्ट का काम है़
पांच लाख घरों में कनेक्शन अमृत मिशन के तहत राज्य के 21 नगर निकाय हाजीपुर, बक्सर, छपरा, जहानाबाद, बगहा, मोतिहारी, सीवान, औरंगाबाद, पूर्णिया, सासाराम, कटिहार, बेगूसराय, किशनगंज, बिहारशरीफ, आरा, दरभंगा, जमालपुर, सहरसा, बेतिया, डेहरी, मुंगेर में शहरी क्षेत्रों में कुल 22 सौ 37 करोड़ 48 लाख की 36 जलापूर्ति योजना चल रही है़ इसमें पांच लाख 79 हजार सात सौ चार घरों में नल का कनेक्शन पूरा किया जाना है़
एक लाख से अधिक वाले निकाय इस योजना के तहत एक लाख से अधिक आबादी वाले खास कर सभी 12 नगर निगम पटना, आरा, गया, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर आदि व 14 नगर परिषदों में जलापूर्णिया की योजना चलायी जा रही है़ कई जगहों पर अभी काम शुरू किया जाना है़ गौरतलब है कि अमृत मिशन के तहत किसी योजना की स्वीकृत राशि में 50 फीसदी केंद्र, 30 फीसदी राज्य सरकार व 20 फीसदी राशि उस स्थानीय निकाय का होता है़