किशनगंज के एएमयू सेंटर के लिए डिजिटल अभियान आज चलाया गया. #FundForAMUKishanganj हैशटैग से Twitter पर दनादन ट्वीट किये. देखते ही देखते यह टॉप ट्रेंडिंग में दिखने लगा. अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के किशनगंज सेंटर के लिए फंड की मांग को लेकर इस हैशटैग के साथ आज डिजिटल अभियान चलाया गया. AIMIM पार्टी के मुखिया व हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.
बिहार के किशनगंज में बने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के सेंटर को मुद्दा बनाकर आज डिजिटल अभियान चलाया गया. दरअसल ट्वीट के जरिये ये लिखा जा रहा है कि सरकार ने इस सेंटर के लिए फंड को रोक दिया है और सेंटर की हालत दयनीय है. वहीं डिजिटल कैंपेन में हैशटैग के साथ दनादन ट्वीट आए. एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने पुराना पत्र शेयर किया और बताया कि 2017 में ही उन्होंने सरकार से फंड की मांग की थी.
My letter from 2017 to @PrakashJavdekar when he was MHRD Minister, demanding swift action for #FundForAMUKishanganj pic.twitter.com/V1gu01yccl
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 27, 2022
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस मुद्दे से जुड़ा ट्वीट किया है. भारतीय पैरा तैराक शम्स आलम ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है और सरकार से फंड की मांग की है. कांग्रेस के सेक्रेटरी बीपी सिंह ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. वहीं टीपू सुल्तान पार्टी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठायी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर फंड की मांग की है और एएमयू को सीमांचल के विकास का बड़ा केंद्र बताया है.
Of course this only covers the hostel. The overall Budget approved in 2014 has still not come through. I support @drMdJawaid1's demands for #FundForAMUKishanganj
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 27, 2022
Also Read: बिहार में फांसी की सजा: अररिया का खौफ बन चुका था दुष्कर्मी मोहम्मद मेजर, 2 महीने के अंदर सजा-ए-मौत
वहीं किशनगंज के सांसद कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने भी फंड की मांग ट्वीट के जरिये की. बायसी विधायक एआईएमआईएम के नेता सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने ट्वीट कर लिखा है कि किशनगंज में एएमयू का केंद्र खोलना एक अच्छा फैसला था. लेकिन ये शुरू से ही फंड के अभाव में जूझता रहा है. उन्होंने किशनगंज के एएमयू केंद्र को लेकर फंड की मांग की. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने भी फंड की मांग राजद के तरफ से की.
We request Honourable Union Minister for Finance @nsitharaman ji to release #FundForAMUKishanganj centre in the coming budget.@nsitharamanoffc @EduMinOfIndia @dpradhanbjp pic.twitter.com/pMYlCpnyYE
— Dr Md Jawaid (@DrMdJawaid1) January 27, 2022
Posted By: Thakur Shaktilochan