एएन कॉलेज : सीनियर्स को दी गयी विदाई
सत्र 2022-24 के अपने सीनियर्स के लिए विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी
पटना. एएन कॉलेज स्नातकोत्तर लोक प्रशासन विभाग के छात्रों ने ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ के तहत अपने शिक्षकों के लिए गुरु पूर्णिमा मनाया और सत्र 2022-24 के अपने सीनियर्स के लिए विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी. विभागाध्यक्ष डॉ कविता राज ने विदाई समारोह पर सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि विदाई का पल खुशनुमा नहीं होता है, लेकिन किसी सत्र से विद्यार्थियों का जाना उनकी आगे की सुखद और बेहतर जिंदगी के लिए मंगलकामनाओं से भरा होता है. विदाई समारोह का पल कभी खुशी, कभी गम का माहौल होता है.
समारोह में विभाग की विशिष्ट अतिथि व्याख्याता डॉ कविता श्रीवास्तव ने शुभाशीष देते हुए छात्रों के सुखद जीवन की कामना की और कहा कि जब हम कड़ी मेहनत करते हैं, तो पूरी प्रकृति हमारे सपनों को पूरा करने में जुट जाती है. इसलिए खुद में विश्वास रखें, सपनों को कभी मरने न दें. शिक्षा का मूल उद्देश्य बेहतर इंसान बनना है, जो समाज में अपना कुछ योगदान दे सके.
कार्यक्रम में छात्र प्रेम, उमर, शेफ, रवि, सूरज, ऋषभ, नेहा, संगीता, निधि, सुनिधि, विश्वजीत और मनीष ने कॉलेज में बिताये अपने अनुभवों को साझा किया. वहीं कई जूनियर छात्र अपने सीनियर्स के लिए टैलेंट की प्रस्तुति दी और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है