14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के एएन कॉलेज को मिलेगा नगर निगम का भू-खंड, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया आश्वासन

एएन कॉलेज के शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को एक प्रतिवेदन दिया, जिसमें यह मांग की गयी है कि कॉलेज परिसर के मध्य आने वाला पटना नगर निगम के एक छोटे भू-खंड को कॉलेज को आवंटित कर दिया जाये. मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया और उन्होंने तुरंत अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एएन कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री व कॉलेज के संस्थापक सत्येंद्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद इ-लर्निंग सेंटर, सत्येंद्र नारायण सिन्हा सभागार, गार्गी गर्ल्स कॉमन रूम व परीक्षा भवन के प्रथम तल का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को एक प्रतिवेदन दिया, जिसमें यह मांग की गयी है कि कॉलेज परिसर के मध्य आने वाला पटना नगर निगम के एक छोटे भू-खंड को कॉलेज को आवंटित कर दिया जाये. मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया और उन्होंने तुरंत अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया.

एएन कॉलेज टहलने के लिए जाते थे नीतीश कुमार 

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जब सांसद थे, तो यहीं बगल में रहते थे और यहां पर सवेरे टहलने आते थे. यहां पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते थे. जब सरकार में आये, तो भी यहां पर आयोजित होने वाले हर कार्यक्रम में भाग लेते थे. उसी सिलसिले में यहां पर लोगों ने अपनी मांग रखी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन बार जब हम लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तो काउंटिंग यहीं होती थी, इसलिए यहां से मेरा काफी लगाव है. एएन कॉलेज बहुत पुराना और नामी जगह है. अब यह और अच्छा बन गया है. छात्र-छात्राएं और बेहतर ढंग से पढ़ाई करेंगे, तो उन्हें अच्छा लगेगा.

इ-लर्निंग सेंटर से तकनीक आधारित ज्ञान प्राप्त होगा

कॉलेज के प्राचार्य प्रो शशि प्रताप शाही ने कहा कि इ-लर्निंग सेंटर से कॉलेज के स्टूडेंट्स को तकनीक आधारित ज्ञान प्राप्त होगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लगभग 3.5 करोड़ रुपये से इस सेंटर का निर्माण किया गया है. प्रो शाही ने कहा कि कॉलेज की आधारभूत संरचनाओं में प्रगति की दृष्टि से निश्चित ही यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है. पूरा कॉलेज परिवार इसका साक्षी बना.

Also Read: नीतीश कुमार के लोग सवर्णों को दे रहे गाली, बोले विजय सिन्हा- मदरसों में संलिप्त अधिकारियों की भी हो जांच
सभी सुविधाओं से संपन्न है एएन कॉलेज का सभागार

प्रो शाही ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के नाम पर नवनिर्मित सभागार में 550 सीटें हैं. सभी आधारभूत सुविधाओं से संपन्न यह सभागार में संगोष्ठी, विचार-विमर्श और बहुद्देशीय कार्यक्रम आयोजित हो सकेगा. इसके अलावा एक हजार की क्षमता वाले परीक्षा भवन, गार्गी गर्ल्स कॉमन रूम का भी उद्घाटन किया गया है. मुख्यमंत्री के कॉलेज आगमन पर सबसे पहले एनसीसी के कैडेट्स की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद पूज्य सत्येंद्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने अनावरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें