धनरूआ में बदले की भावना से वृद्ध की गोली मार कर दी हत्या

धनरूआ थाना के वीर गांव स्थित दरधा नदी के पास गुरुवार की सुबह रोज की तरह शौच करने गए गांव के ही 65 वर्षीय वृद्ध वीरेन्द्र बिंद को हथियारबंद अपराधियों ने दगोलियों से भून डाला

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:41 PM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ थाना के वीर गांव स्थित दरधा नदी के पास गुरुवार की सुबह रोज की तरह शौच करने गए गांव के ही 65 वर्षीय वृद्ध वीरेन्द्र बिंद को हथियारबंद अपराधियों ने दगोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. अपराधियों ने उसे दो गोली मारी जिसमें एक उसके सिर में व दूसरी गोली उसके बांह में लगी. बताया जाता है कि इससे पहले अपराधियों के साथ उसकी झड़प हुई थी, जिसमें एक अपराधी ने उसे चाकू मारा, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गये. मृतक वीरेन्द्र बिंद बीर गांव के ही स्वर्गीय बुद्धा बिंद का पुत्र था. वीरेन्द्र बिंद रोज सुबह शौच के लिए गांव के महुआतर स्थित दरधा नदी के पास जाता था. इसकी जानकारी पूर्व से ही अपराधियों को थी. गुरुवार की सुबह चार – पांच अपराधियों ने पूर्व से घात लगा रखा था और जैसे वीरेन्द्र बिंद वहां शौच के लिए पहुंचा सभी ने उस पर हमला बोल दिया.

अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी :

धनरूआ थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आयी है. पुलिस उक्त घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फ़िलहाल सभी आरोपित घर से फरार हैं. मौके पर पटना से एसएफएल की टीम भी पहुंची और घटनास्थल से कई साक्ष्य ले गयी. सूचना पर एसडीपीओ कन्हैया सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की.

वृद्ध पर पूर्व से दर्ज थे कई मामले :

वीरेन्द्र बिंद पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज थे. घटना के पीछे बदले की भावना को लेकर दो पक्षों में चल रही रंजिश बतायी जा रही है. वर्ष 2018 में गांव के ही बिरंची बिंद की हत्या हुई थी, जिसमें वीरेन्द्र बिंद नामजद अभियुक्त था. वह इस कांड में जेल भी गया था और बीते करीब छह माह पूर्व ही वह जेल से छूटकर आया था. मृतक के परिजनों ने इस मामले में बिरंची बिंद के पुत्र व उसके अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version