दक्षिणी दिल्ली की मेयर बनीं बिहार की अनामिका सिंह
बिहारी प्रतिभा ने एक बार फिर अपने आप हो साबित किया है. इस बार एक बिहारी महिला अनामिका सिंह ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर पद पर कब्जा किया है
पटना : बिहारी प्रतिभा ने एक बार फिर अपने आप हो साबित किया है. इस बार एक बिहारी महिला अनामिका सिंह ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर पद पर कब्जा किया है. खास बात है कि बीजेपी की यह नेता मेयर के पद पर निर्विरोध चुनी गयी हैं. बुधवार को उन्होंने जीत हासिल की. जानकारी के अनुसार अनामिका सिंह वर्ष 2017 से ही वहां की पार्षद हैं.
उनके पति मिथलेश सिंह छात्र जीवन से ही दिल्ली की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. मूल रूप से मधेपुरा जिले के आलमगंज अंचल निवासी मिथलेश सिंह दिल्ली में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. उन्होंने दिल्ली विवि के छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा है. आरएसएस कैडर के नेता मिथलेश सिंह की दिल्ली की राजनीति में अच्छी पकड़ मानी जाती है. यहीं कारण है कि उनकी पत्नी भी अब दिल्ली के राजनीति में अपना दबदबा कायम कर रही हैं. गौरतलब है कि अनामिका सिंह ने मेरठ विवि से बीएड व पटना से पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है.