20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : आनंद कुमार ने कोरियाई पर्यटन के मानद राजदूत की ली शपथ

कोरिया पर्यटन संगठन (केटीओ) के मुख्यालय सेग्ये-आरओ, वोनजू-सी, गैंगवॉन राज्य में एक समारोह में 2024 के लिए कोरियाई पर्यटन का मानद राजदूत नामित किया गया

संवाददाता, पटना सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को कोरिया पर्यटन संगठन (केटीओ) के मुख्यालय सेग्ये-आरओ, वोनजू-सी, गैंगवॉन राज्य में एक समारोह में 2024 के लिए कोरियाई पर्यटन का मानद राजदूत नामित किया गया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्रभाग के केटीओ के कार्यकारी उपाध्यक्ष हक्जू ली ने शपथ दिलायी. इस अवसर पर आनंद कुमार ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों के छात्रों के लिए उनके अग्रणी काम के लिए भारत और कोरिया दोनों में उनकी अपार लोकप्रियता के कारण चयन हुआ. इसका उपयोग भारत और कोरिया के युवाओं को एक-दूसरे को जानने, एक-दूसरे की संस्कृति, शिक्षा और बहुत कुछ समझने के लिए दोनों देशों के विकास और समृद्धि में भागीदार बनने के लिए करना है. वहीं, आनंद कुमार की पुस्तक ””सुपर 30”” पर सियोल विश्वविद्यालय में चर्चा हुई. इस पुस्तक को कोरियाई भाषा में अनुवाद भी किया गया है. पुस्तक के लेखक डॉ बीजू मैथ्यू भी समारोह में भाग लेने के लिए कनाडा से आये. चर्चा के दौरान आनंद कुमार ने कहा कि युवाओं की प्रतिक्रिया जबरदस्त थी और उन्हें भारत में होने का एहसास हुआ. मुझे नहीं पता था कि सुपर 30 कोरिया में इतना लोकप्रिय है और इतने सारे लोगों ने यह किताब पढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें