बिहार में उठने लगी आनंद मोहन की जेल से रिहाई की मांग, जीतन राम मांझी के बाद अब रालोजपा ने भी लगाई गुहार
रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बिहार सरकार से पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई कराने के लिए आवश्यक क़दम उठाने की मांग की है. वहीं जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आनंद मोहन को पुनः जेल जाने की खबर से मन दुखी है. मुझे लगता है अब उनके साथ अन्याय हो रहा है.
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद की पैरोल की अवधि समाप्त हो चुकी है. ऐसे में आनंद मोहन के वापस जेल जाने से उनके परिवार और समर्थकों के साथ-साथ राज्य के सियासी गलियारों में भी उदासी देखी जा रही है. जहां पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आनंद मोहन के जेल से रिहाई की मांग की तो वहीं अब रालोजपा की तरफ से भी आनंद मोहन की जेल से रिहाई कराने के लिए आवश्यक क़दम उठाने की मांग की गई है.
आनंद मोहन की रिहायी के लिए गंभीरता दिखाए बिहार सरकार : रालोजपा
रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बिहार सरकार से पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई कराने के लिए आवश्यक क़दम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि समता पार्टी ने आनंद मोहन को निर्दोष मानते हुए आंदोलन करने की बात कही थी. आनंद मोहन के जेल जाने पर नीतीश कुमार के द्वारा उनके पक्ष में धरना भी दिया था.
रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के भी आनंद मोहन की रिहाई के लिए सरकार से मांग की है. अग्रवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने भी महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर पटना के मिलर स्कूल के मैदान में जनसभा में आनंद मोहन की रिहाई की बात कही थी. नीतीश कुमार ने यह वादा भी किया था कि आनंद मोहन हमारे पुराने मित्र हैं और उनकी रिहाई के लिए लगे हुए हैं.
Also Read: Indian Railways : बिहार के यात्रियों के लिए मुसीबत बना कोहरा, फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
मांझी ने किया ट्वीट
वहीं इससे पहले जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आनंद मोहन को पुनः जेल जाने की खबर से मन दुखी है. मुझे लगता है अब उनके साथ अन्याय हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि उनके रिहाई के दिशा में काम किया जाये. यही न्याय संगत होगा. मांझी ने कहा है कि हम और हमारी पार्टी पूरी तरह से आनंद मोहन एवं उनके परिजनों के साथ हैं. मांझी की मांग अब राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.