अनंत सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले- 7-8 सीट पर सिमट जाएगी राजद, नीतीश हमेशा रहेंगे सीएम

कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे अनंत सिंह ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार जिंदा हैं, वो ही सोएं रहेंगे. लालू -तेजस्वी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राजद बिहार विधानसभा 2025 में 7-8 सीटों पर सिमट जाएगी.

By Anand Shekhar | August 29, 2024 5:02 PM

Bihar Politics : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह गुरुवार को एक मामले की सुनवाई के लिए पटना एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. पेशी के बाद अनंत सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि किसने कितने दिन जेल में बिताए हैं. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी सिर्फ 7-8 सीटों पर रहेगी.

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

अनंत सिंह ने अपने अनोखे अंदाज में कहा कि तेजस्वी यादव के पिता ने घोटाला किया, तेजस्वी यादव पर भी घोटाले का आरोप है. बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि किसने कितने दिन जेल में बिताए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बकवास करते हैं, हम उनकी बात नहीं सुनना चाहते. साथ ही अनंत सिंह ने 2025 का विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने की भी बात कही.

नीतीश जब तक जिंदा है, तब तक सीएम रहेंगे : अनंत सिंह

अनंत सिंह ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और जब तक वो जिंदा हैं, सीएम बने रहेंगे. कोई और कुछ नहीं कर पाएगा. नीतीश कुमार को हटाने की सारी साजिशें बेकार हैं. हम जेल से बाहर आ चुके हैं और उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.

इसे भी पढ़ें: Rain Alert: बिहार के 14 जिलों में तीन घंटे के दौरान बारिश की संभावना, आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी

मुझे फंसाया गया : अनंत सिंह

दरअसल, अनंत सिंह रामजन्म सिंह हत्याकांड के मामले में पेश होने के लिए कोर्ट आए थे. पेशी के बाद अनंत सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मामले में मुझे फंसाया गया है. लेकिन अब दूसरा पक्ष समझौता करने को तैयार है. मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है, सभी को कोर्ट पर भरोसा रखना चाहिए.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में गिरते पुलों पर नीतीश सरकार का एक्शन

Next Article

Exit mobile version