26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज, देखें उनके वकील ने क्या कहा

Mokama Shootout: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर सिविल कोर्ट के ACJM 1 के न्यायालय में सुनवाई हुई. गोलीबारी की घटना में नामजद अनंत सिंह की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है.

Mokama Shootout: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर सिविल कोर्ट के ACJM 1 के न्यायालय में सुनवाई हुई. सिविल कोर्ट ने आज अपनी सुनवाई में अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. यह मामला मोकामा के पंचमाला थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना से जुड़ा हुआ है, जिसमें अनंत सिंह का नाम सामने आया था. आरोप है कि अनंत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर गोलीबारी की थी, जिसके कारण इलाके में तनाव फैल गया था. घटना के बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह वर्तमान में जेल में बंद हैं.

सिविल कोर्ट ने आज अपनी सुनवाई में अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. अदालत ने मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया. सिविल कोर्ट के अधिवक्ता दिनकर दुबे ने इस बारे में जानकारी दी कि न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकती. इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, और अब देखना होगा कि अनंत सिंह के वकील इस फैसले के खिलाफ अपील करते हैं या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें