19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Singh का दिखा अलग अंदाज, ‘नौलखा मंगा दे रे’ गाने पर झूमते नजर आये छोटे सरकार

Anant Singh: हमेशा अपने बयानों से सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले पूर्व विधायक अनंत सिंह एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.

Anant Singh: छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर हर वर्ग पसंद करता है. अकसर उनका बयान फेसबुक, एक्स समेत सभी प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होता रहता है. उन बयानों पर क्रिएटर्स जमकर मीम बनाते हैं. अब एक बार फिर अनंत सिंह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं.

फिल्मी गानों पर झूमते दिखे अनंत सिंह

सोशल मीडिया पर बाहुबली नेता अनंत सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने हजारों समर्थकों के साथ फिल्मी गानों पर मजे में झूमते हुए दिख रहे हैं. छोटे सरकार का यह वीडियो मोकामा के लदमा गांव का बताया जा रहा है. बता दें कि लदमा गांव में दुर्गा पूजा के मौके पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान अनंत सिंह फिल्मी गानों पर झूमते दिखे.

नौलखा मंगा दे पर झूम उठे अनंत सिंह

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह भी अनंत सिंह के साथ बैठे दिख रहे हैं. वीडियो में नौलखा मंगा दे, रे औ सैया दीवाने गाने पर अनंत सिंह दोनों हाथ ऊपर किए झूमते नजर आते हैं.

‘भूमिहारे से हिला’ गाने पर भी थिरके अनंत सिंह

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के दौरान जैसे ही भूमिहारे से हिला गाना शुरू हुआ, छोटे सरकार अपने आप को रोक नहीं पाए और झूमने लगाने लगे. इस गाने को भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह ने ही गाया है. कार्यक्रम में वो भी मौजूद थे. बता दें कि गायक गुंजन सिंह नवादा के रहने वाले हैं और इस बार लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को निशाना बना रहे साइबर फ्रॉड, मैसेज या कॉल आये तो हो जाएं सावधान

Gaya: धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में हुआ बदलाव, जानें अब किन स्टेशनों से गुजरेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें