बिहार: जेल में बाहुबली अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, किडनी में समस्या आने पर पटना के अस्पताल में हुए भर्ती

मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह किडनी में समस्या आने पर पटना के अस्पताल में भर्ती किए गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 21, 2024 7:34 AM

Anant Singh News: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव का रण शुरू हो चुका है और बिहार का सियासी पारा भी चरम पर चढ़ता दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह की तबीयत जेल में खराब हो गयी. जिसके बाद उन्हें पटना के IGIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनंत सिंह को किडनी से संबंधित समस्या आयी है. डॉक्टरों ने उनकी जांच की है और उनका इलाज किया जा रहा है.

जेल में बिगड़ी अनंत सिंह की तबीयत

बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की जेल में अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया. यहां आने के बाद डॉक्टरों ने जांच किया तो पेट व किडनी संबंधित बीमारी पायी गयी. इसके बाद उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं संस्थान के डॉक्टरों का कहा कि तीन दिन पहले विधायक अनंत सिंह की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें संस्थान में लाया गया, जांच में किडनी की परेशानी मिली.

ALSO READ: पीएम नरेंद्र मोदी वोटिंग वाले दिन आएंगे बिहार, मुंगेर समेत दो जिलों की चुनावी रैली में भरेंगे हुंकार..

डॉक्टर ने बतायी समस्या..

डॉक्टर ने अनंत सिंह के सेहत से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि उनका क्रियेटिनिन लेवल भी बढ़ गया है. दवा आदि से इलाज चल रहा है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि तीन दिन के अंदर उनके इलाज में काफी सुधार आया है. फिलहाल वह आइजीआइएमएस के प्राइवेट वार्ड के डीलक्स रूम नंबर 51 में भर्ती हैं, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.

मुंगेर में इस बार एनडीए को अनंत का समर्थन

गौरतलब है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अब एनडीए के साथ हैं. हाल में ही जब बिहार में सियासी उलटफेर हुआ तो नीलम देवी राजद का दामन छोड़कर एनडीए के साथ शामिल हो गयीं. वहीं मुंगेर लोकसभा सीट पर इस बार अनंत सिंह ने एनडीए के प्रत्याशी ललन सिंह को अपना समर्थन दिया है. ललन सिंह के नामांकन में लोगों को आमंत्रित करते हुए अनंत सिंह के पोस्टर भी लगाए गए थे. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में जहां अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह के खिलाफ ताल ठोका था तो वहीं इस चुनाव में नीलम देवी ही ललन सिंह की प्रस्तावक बनीं.

Next Article

Exit mobile version