मोकामा विधायक अनंत सिंह के पास से बरामद मोबाइल फोन से लगातार एक राजनीतिक प्रतिनिधि से बात हुई है. पुलिस उक्त राजनीतिक प्रतिनिधि द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले तमाम मोबाइल नंबरों की सूची बनाने में जुटी है. यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि उक्त प्रतिनिधि के खिलाफ पुख्ता सबूत हासिल किया जा सके. बरामद मोबाइल फोन, सिम कार्ड व सिगरेट के मामले में जांच कर रही पटना पुलिस टीम को प्रथम दृष्टया जांच में उक्त सारी जानकारी मिली है.
पुलिस इस मामले में मोकामा विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस यह जानना चाहती है कि उनके पास मोबाइल फोन किस माध्यम से आया? इसके साथ ही अनंत सिंह के साथ रहने वाले सेवादारों के संबंध में जांच की जा रही है. इसमें पुलिस को यह जानकारी मिली है कि उक्त सेवादार काफी समय से अनंत सिंह की सेवा में लगे थे.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि अनंत सिंह के व्हील चेयर में सिगरेट के डिब्बे को छिपा कर ले जाया गया था. इसे चेक करने की जिम्मेदारी सैप जवान गौरीशंकर की थी. लेकिन, उन्होंने सही ढंग से चेक नहीं किया या फिर जानते हुए भी सिगरेट के डिब्बे को अंदर जाने की इजाजत दी. इसके कारण ही उसे सेवा से बर्खास्त किया गया है.
Also Read: बिहार विधान परिषद चुनाव में जीते इन 4 चेहरों को जानें, निर्दलीय MLC बनकर सबको चौंकाया
एमपी-एमएलए खंड के निलंबित तीन वार्डेन की भूमिका व अन्य दोषियों की पहचान को लेकर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार भी जांच कर रहे हैं. उनकी जांच रिपोर्ट के बाद कई अन्य कारा कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है. सूत्रों का कहना है कि मोबाइल फोन में भी कई नंबर सेव किये हुए थे. इसके साथ ही छह मोबाइल नंबर ऐसे थे, जो स्पीड डायल में सेट थे. मसलन उनके नंबर को टाइप करने की भी जरूरत नहीं थी. बस एक नंबर, दो नंबर दबाने पर ही उक्त नंबर डायल हो जाता था.
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले की जांच बेऊर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार खुद कर रहे हैं. उन्होंने अनंत सिंह के पास से मोबाइल फोन व सिगरेट बरामदगी के मामले को लेकर जेलर व एमपी-एमएलए खंड के मुख्य वार्डेन से स्पष्टीकरण मांगा है. सभी के स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार शुक्रवार को जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप देंगे.
पुलिस ने अनंत सिंह के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक मोबाइल नंबर की लिस्ट बरामद की थी. पुलिस इन नंबरों का सीडीआर निकाल रही है. हालांकि गुरुवार को सीडीआर नहीं मिल पाया है. सीडीआर से पूरी तरह स्पष्ट हो जायेगा कि अनंत सिंह की किन-किन लोगों से बात हुई थी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan