Anant Singh News: जिनके साथ हो महाकाल उसका क्या बिगाड़े काल? अनंत सिंह ऐसा क्यों कहा
Anant Singh News ग्रामीणों का कहना है कि शाम में दोनों गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. दोनों ओर से एके-47 से भी गोलियां चली है. हालांकि पुलिस फिलहाल गोलीबारी करने वालों की तलाश कर रही.
Anant Singh News मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बुधवार को हुए हमले में बाल- बाल बचने के बाद सोशल मीडियो एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘जिनके साथ हो महाकाल, उसका क्या बिगाड़े काल?’ दरअसल, आज शाम मोकामा जिला के पंचमहला थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक अनंत सिंह व उनके समर्थकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है.
इस फायरिंग में अनंत सिंह बाल बाल बच गए हैं. 60 से 70 राउंड गोलियां चलने की बात कही जा रही है. यह घटना उस वक्त हुई जब अनंत सिंह नौरंगा गांव पंचायती सुलझाने गये थे. इसी दौरान विरोधी गुट के ईंट भट्टा संचालक सोनू-मोनू से विवाद के बाद फायरिंग हुई.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..
सोनू-मोनू का ईंट-भट्टा का कारोबार है. इसका मैनेजर हेमजा गांव का मुकेश है. सोनू-मोनू ने मुकेश पर आरोप लगाया कि उसने 65 लाख रुपये का गबन कर लिया है. इसके बाद सोनू-मोनू ने मुकेश के घर में ताला लगा दिया. मुकेश ने इसकी शिकायत अनंत सिंह से की. अनंत ने पहले सोनू-मोनू से बात की, लेकिन इसके बाद भी ताला नहीं खोला.
ताला खोलने को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद
अनंत सिंह पहले मुकेश के घर पर गये. वहां सोनू-मोनू भी था. उसने सोनू मोनू से कहा कि ताला खोलने के लिए, लेकिन उन लोगों ने ताला नहीं खोला. इसके साथ ही दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. थोड़ी देर बाद ही अनंत व उनके समर्थक 10 गाड़ियों से सोनू-मोनू के घर पहुंच गये. और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. इसके बाद वहां से अनंत समर्थकों को लेकर छह किलोमीटर दूर हाथीदह चले गये.
ये भी पढ़ें.. कौन है सोनू-मोनू, क्यों लगाया था अपने मैनेजर के घर में ताला, जानें क्या है आनंत सिंह से कनेक्शन