आंध्र प्रदेश के एलुरु स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग से झुलसकर जान गंवाने वाले बिहार के मजदूरों के प्रति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान भी किया है.
वहीं इस हादसे में जख्मी हुए बिहार के मजदूरों को अनुग्रह अनुदान के रूप में 50- 50 हजार रुपये दिये जाएंगे. बता दें कि गुरुवार को केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद बॉयलर में ब्लास्ट हो गया था जिसमें चार बिहार निवासी मजदूर समेत आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी.
ब्लास्ट हादसे में बिहार निवासी जिन चार लोगों की मौत हुई वो सभी नालंदा जिला के बताये जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो मजदूर कारू रविदास और सुभाष रविदास चण्डी प्रखंड के हबीबुल्लाह चक गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. जबकि मृतक मनोज कुमार हरनौत प्रखंड के रामसंग डिहरा के निवासी थे. वहीं इस हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर अवधेश रविदास नालंदा के हरनौत प्रखंड के वसनिमा गांव के रहने वाले थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये हादसा नाइट्रिक एसिड व मोनोमिथाइल के रिसाव के कारण बताया जा रहा है. वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 5 लाख रुपये और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 5 लाख रुपये और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। #EluruFireAccident https://t.co/JUJDLSUG9f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2022