पटना. बेऊर जेल के गंगा खंड से एक एंड्राइड मोबाइल फोन व चार्जर बरामद किया गया है. बताया जाता है कि यह मोबाइल फोन गंगा खंड के वार्ड संख्या 5/5 में बंद कैदी अविनाश कुमार श्रीवास्तव के पास से मिला. जेल प्रशासन ने इसे सेल में डाल दिया है. साथ ही इस संबंध में उसके खिलाफ में बेऊर थाने में केस दर्ज करा दिया गया है. बताया जाता है कि जेल प्रशासन को जानकारी मिली कि गंगा खंड में एक कैदी के पास मोबाइल फोन है. इसके बाद जमादार और दो कक्षपाल ने औचक छापेमारी की, तो अविनाश के पास से एंड्राइड मोबाइल फोन व चाोर्जर बरामद कर लिया गया. सूत्रों का कहना है कि अविनाश पैसे लेकर अन्य बंदियों को बाहर में वीडियो कॉल भी कराता था और इसके एवज में पैसे लेता था. जेल अधीक्षक विधु कुमार ने मोबाइल फोन बरामदगी की पुष्टि की. वहीं बेऊर जेल में सजावार बंदियों की मदद से सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है