प्रह्लाद कुमार, पटना राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को जल्द ही नया मोबाइल मिलेगा. समाज कल्याण विभाग इसको लेकर जल्द ही टेंडर जारी करने वाला है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग की मंजूरी के बाद जल्द ही नये मोबाइल खरीद और बांटे जाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विभाग के अनूसार सरकार ने सभी सेविकाओं को 2019 में स्मार्ट फोन दिया गया था, ताकि सेविका पोषण ट्रैकर पर केंद्र के कामकाज का पूरा ब्योरा हर दिन अपलोड कर सकें. लेकिन हाल के दिनों में गया, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर सहित लगभग सभी जिलों में सेविका मोबाइल लौटाने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पास स्मार्ट फोन जमा करने पहुंच रही हैं. पर इनका मोबाइल जमा नहीं लिया जा रहा है. पूर्णिया जिला में लगभग 3500 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं. जब यहां की सेविका जब बारी- बारी से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पास मोबाइल जमा करने पहुंची, तो वहां उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि विभाग की ओर से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं आया है. इसको लेकर पूर्णिया बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने आइसीडीएस को पत्र भेजा है, जिसमें कहा है किपांच वर्ष बीत जाने के बाद सभी मोबाइल की स्थिति खराब है. ऐसी स्थिति में सभी जिलों से ऑनलाइन रिपोर्ट भेजना मुश्किल है. जल्द निकलेगा फोन के लिए दोबारा टेंडर मोबाइल मद में राशि उपलब्ध है. हाल में टेंडर किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से टेंडर रद्द हो गया है. जल्द ही दोबारा टेंडर करके मोबाइल दिया जायेगा. बिना मोबाइल सेविका पोषण ट्रैकर पर काम हीं कर पायेंगी और आंगनबाड़ी केंद्र के कामकाज में परेशानी होगी. -मदन सहनी, मंत्री, समाज कल्याण विभाग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है