सड़क जर्जर होने पर फूटा गुस्सा, प्रदर्शन
धनरूआ प्रखंड की पथरहट पंचायत के तेतरीचक गांव के पास नदवां–सोनमई पथ पर अक्सर नाली का पानी जमा होने से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है,
प्रतिनिधि, मसौढ़ी
धनरूआ प्रखंड की पथरहट पंचायत के तेतरीचक गांव के पास नदवां–सोनमई पथ पर अक्सर नाली का पानी जमा होने से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, वहीं वाहनों का आवागमन भी जोखिम भरा साबित हो रहा है. ऐसे में इस सड़क के किनारे नाली निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तकरीबन 10 किलोमीटर तक सड़क जर्जर हो चुकी है. कई जगहों पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं जिससे यह नहीं पता चलता है कि सड़क में गड्ढा है या फिर गड्ढे में सड़क. गड्ढों में नाली का पानी भरा होने से वाहनों के आवागमन और राहगीरों को पैदल चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है . उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर कई बार लोग गड्ढे में गिरकर जख्मी हो गये हैं. वहीं कई बार ऑटो वाले गिर जाते हैं और वो जख्मी भी हो जाते है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि करीब दो साल पूर्व इस सड़क की मरमत हुई थी, लेकिन फिर से सड़क पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस सड़क को पीडब्ल्यूडी से जोड़ा जाये और नाली निर्माण कराया जाए. साथ ही नाली को आहर-पइन मे मिलाया जाए ताकि नाली का पानी पइन में गिर सके. मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक पासवान, सुरेश यादव, उमेश पंडित, पशुराम ठाकुर,नारायण पंडित, विनय पंडित, वीरेंद्र प्रसाद, वार्ड सदस्य पंकज कुमार, उर्मिला देवी, गिरिजा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है