अंगिका भाषी भागलपुर में अंग्रेजी में दिया भाषण
अंगिका भाषी भागलपुर में अंग्रेजी में दिया भाषण
संवाददाता,पटना अंगिका भाषा-भाषी भागलपुर क्षेत्र में एक राष्ट्रीय नेता ने अंग्रेजी में भाषण दिया. अनुवाद किसी अन्य ने किया. इसके बाद भी खूब तालियां बजीं. असामान्य चुनाव प्रचार की यह बात 1962 में देखने को मिली. जब वर्ष 1962 में भागलपुर संसदीय क्षेत्र के स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक प्रथम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी खुद भागलपुर आए थे. अंग्रेजी में करीब 40 मिनट के उनके भाषण का अनुवाद उस समय बिहार में स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रामगढ़ के राजा कामाख्या सिंह ने किया था. बिहार में चुनाव प्रचार में हेलीकॉप्टर से सबसे पहले चुनाव प्रचार भागलपुर से ही शुरू हुआ था. राजगोपालाचारी ने करीब-करीब पूरे बिहार में चुनाव प्रचार किया था. खास बात यह है कि उस समय राजा कामाख्या नारायण सिंह इकलौते ऐसे राजनेता थे, जिनके पास ही अपना होलीकाॅप्टर था. भागलपुर के लाजपत पार्क में उतरे तब ‘उड़नखटोला’ को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. उस जनसभा में दूर-दूर से ग्रामीण उत्सुकतावश ‘उड़नखटोला’ को देखने के लिए आये थे. बिना मेहनत के लोग वहां पहुंचे थे. बताते हैं कि हल्की वर्षा के बाद भी लोग चुनावी सभा में डटे रहे. हालांकि उस चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भागवत झा आजाद चुनाव जीते थे. यह बात और है कि उस समय संयुक्त बिहार में स्वतंत्र पार्टी ने औरंगाबाद, चतरा, गिरडीह,हजारी बाग रांची ईस्ट ,लोहरदगा और पलामू संसदीय सीट जीत ली थी.