आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए लोगों ने सड़क को किया जाम

दानापुर. 26 जून को सरारी गुमटी स्थित कबीर मठ सतलोक आश्रम के महंत पर जानलेवा हमला व गोलीबारी की गयी थी.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:34 AM

दानापुर. 26 जून को सरारी गुमटी स्थित कबीर मठ सतलोक आश्रम के महंत पर जानलेवा हमला व गोलीबारी की गयी थी. इस मामले में मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साये लोगों ने सोमवार को दोपहर में दानापुर स्टेशन व शिवाला मोड़ मुख्य मार्ग को सरारी गुमटी के पास आगजनी कर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के कारण करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतार लगा गया . जाम कर रहे लोगों ने मठ के महंत पर जानलेवा हमला व गोलीबारी करने वाले मुख्य आरोपी व रेलवे ठेकेदार सौरव गुप्ता का गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद दल बल के साथ पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर सड़क से हटाया और यातायात सुचारू रूप से बहाल कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी सौरव गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वह घर छोड़कर फरार है. पुलिस टीम उसके ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. बता दें कि 26 जून को दोपहर में थाने के सरारी गुमटी स्थित कबीर मठ सतलोक आश्रम के दस कट्टा जमीन पर कब्जे करने को लेकर सरारी के मूल निवासी व वर्तमान में पाटलिपुत्र कॉलोनी निवासी व रेलवे ठेकेदार सौरव गुप्ता ने आधा दर्जन बाउंसर के साथ महंत पर जानलेवा हमला व गोलीबारी की थी. इस मामले में महंत शशि भूषण दास ने स्थानीय थाने में रेलवे ठेकेदार सौरव गुप्ता समेत आधा दर्जन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया था. ठेकेदार सौरव अपनी पुस्तैनी जमीन बताते हुए महंत के भाई रवि भूषण दास को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version