13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जाने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा

फतुहा एसकेएमवी कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा फार्म भरने का गुरुवार को अंतिम दिन था, लेकिन फार्म नहीं भरे जाने के कारण छात्रों ने जम कर हंगामा किया.

फतुहा. फतुहा एसकेएमवी कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम दिन थी. लेकिन फार्म नहीं भरे जाने के कारण छात्रों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज आये पूर्व प्राचार्य के साथ बहस और बदसूलकी भी की. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने छात्रों की बात सुनी और पूर्व प्राचार्य से बात कर मामले को शांत कराया.विदित हो कि कॉलेज में फिलवक्त नये और पुराने प्राचार्य के बीच चल रही तनातनी के बीच दो गुट बना हुआ है. पूर्व प्राचार्य का कहना था कि फर्जी तरीके से नये प्राचार्य को कॉलेज में बिठा दिया गया है जिसकी शिकायत कुलपति तक पहुंची हुई है. वहीं नये प्राचार्य का कहना था कि शासी निकाय की बैठक के द्वारा मुझे यहां की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, लेकिन पूर्व प्राचार्य ने अब तक प्रभार नहीं सौंपा है. वहीं छात्रों का कहना था कि स्नातक परीक्षा का फॉर्म भरने की गुरुवार को अंतिम तिथि थी, लेकिन दो प्राचार्यों के झगड़ों में हमलोगों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने सभी पक्षों की बात सुनकर दोनों प्राचार्यों से छात्रों के हित में फैसला लेने को कहा. पूछे जाने पर पूर्व प्राचार्य ने बताया कि सर्वर डाउन चल रहा है. विश्वविद्यालय को इस बात से अवगत कराया गया है. बच्चों के भविष्य से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें