अनिल अंबानी ने टीना अंबानी के साथ गया में अपने और अमिताभ बच्चन के पूर्वजों का किया पिंडदान

अनिल अंबानी ने टीना अंबानी के साथ गया में अपने पूर्वजों का पिंडदान किया . अनिल अंबानी के तीर्थ पुरोहित शंभू लाल ने बताया कि बीते रात तक अमिताभ बच्चन के भी आने की योजना था, लेकिन वे नहीं आ सके.

By RajeshKumar Ojha | January 26, 2025 2:43 PM

anil ambani news भारत के प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ बिहार के गया में अपने पूर्वजों के पिंडदान की प्रक्रिया पूरी की.तीर्थ पुरोहित शंभू लाल विट्ठल ने पिंडदान कराया इसके बाद दोनों दंपती ने सबसे पहले विष्णुपद मन्दिर फिर मंगलागौरी मन्दिर और फिर बोधगया महाबोधि मंदिर में दर्शन किए. पिंडदान के दौरान पूजा की पूरी व्यवस्था पूर्व से ही तीर्थ पुरोहित शंभू लाल विट्ठल के द्वारा की गई थी.

सुख-समृद्धि की कामना

मंगला गौरी मंदिर में अंबानी दंपती ने पूजा की और सुख-समृद्धि की कामना की. अंबानी दंपती का यहां दर्शन करने का यह एक और आध्यात्मिक कदम था. अंबानी दंपती की यात्रा को देखते हुए गया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बोधगया, विष्णुपद मंदिर और मंगला गौरी मंदिर में भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

इस कारण से नहीं आए अमिताभ बच्चन

विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष और अनिल अंबानी के तीर्थ पुरोहित शंभू लाल ने बताया कि बीते रात तक अमिताभ बच्चन के भी आने की योजना था, लेकिन वे नहीं आ सके. उनके नहीं आने की स्थिति में अनिल अंबानी ने ही अमिताभ बच्चन के पूर्वजों का पिंडदान किया. पंडित ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने ही अनिल अंबानी को प्रेरित किया था कि पृतदोष संबंधी जो भी समस्या है, उससे ऐसा करने से निजात मिलती है.

ये भी पढ़ें… Republic Day 2025: अंग्रेजों का जुल्म देखा ही नहीं, उसे भोगा भी है जगदीश सिंह और फूलमती ने

Exit mobile version