22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ में पशु व्यापारी को तस्कर समझ कर दी पिटाई, पशु लेकर हुए फरार

मंगलवार की देर रात फुलवारीशरीफ में कुछ युवकों के दल ने नारेबाजी करते हुए मवेशी लदे एक ट्रक को रोक चालक और मजदूर की जम कर पिटाई कर मवेशी को लूट लिया.

थाना में पहुंच विधायक ने कहा करवाई हो, नहीं तो देंगे धरना प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ मंगलवार की देर रात फुलवारीशरीफ में कुछ युवकों के दल ने नारेबाजी करते हुए मवेशी लदे एक ट्रक को रोक चालक और मजदूर की जम कर पिटाई कर मवेशी को लूट लिया. इस बात की सूचना मिलते ही पशु व्यापारी के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये. दूसरे दिन सुबह फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास फुलवारी थाना पहुंचे और पशु व्यापारी के आवेदन पर एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. विधायक ने पुलिस से लूटे गये पशु को बरामद करने एवं दोषियों के खिलाफ करवाई करने की मांग करते हुए कहा कि अगर पुलिस करवाई नहीं करेगी तो वे आंदोलन करेंगे. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पशुओं को बरामद कर उसे गोशाला पहुंचाने एवं पशु व्यापारी पर पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की बात कही. इस पर विधायक भड़क गये और कहा कि व्यापारी के साथ यह अन्याय है. विधायक ने आरोप लगाया की पुलिस प्रशासन एक दल के साथ मिल कर कर रही है. पशु व्यापारी आदमपुर नौबतपुर के इसराफिल ने बताया कि ट्रक पर 23 गायें और 12 बछड़ों को बेचने के लिए समस्तीपुर जा रहे थे. एनएच 98 पर कुछ युवकों के दल ने वाहन को रोक चालक और दो मजदूरों को मार पीट कर घायल कर दिया और मवेशी उतार लेकर चले गये. किसी प्रकार चालक ने भाग कर जान बचायी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मजदूरों को कब्जे में लेकर थाना लायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वीडियो के आधार पर पहचान कर करवाई की जायेगी. वहीं पशु व्यापारी के विरुद्ध भी पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पशु को बरामद कर गौशाला भेजने के साथ गिरफ्तार दोनों मजदूरों को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें